बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर दक्षिणी पंचायत और गंगुली में पैक्स चुनाव के मतदान केंद्र की पुनः जांच होगी। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के परामर्शी कुमार शान्त रक्षित ने इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मधुबनी को पत्र भेजा है।
1
प्राधिकार के परामर्शी ने पत्र में बताया है की, बेनीपट्टी के गंगुली पंचायत के बलिया गांव के प्रवीण कुमार झा और अरेर दक्षिणी पंचायत से कुमारी देवी और राजनगर के सिमरी के दिलीप कुमार ने इस संबंध में आवेदन दिया है।
2
प्राधिकार के द्वारा किसी वरीय पदाधिकारी को भेजकर सभी मामलों की जांच कराकर प्राधिकार को भी अवगत कराने को कहा है।
Follow @BjBikash