बेनीपट्टी(मधुबनी)। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। जहां एसडीएम मनीषा ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया।
1
एसडीएम मनीषा ने मध्य विद्यालय बेनीपट्टी स्थित मतदान केंद्र संख्या-82 व 83, श्री लीलाधर उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या- 94, 95 व 96, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या-80 और बनकट्टा मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या- 53 और 54 का औचक निरीक्षण किये।
2
इस दौरान एसडीएम ने प्रपत्र-06, 07 और 08 की समीक्षा कर संबंधित बीएलओ को लिंगानुपात का ध्यान में रखते हुए महिला मतदाताओं का नाम प्रपत्र 06 में अधिक जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम विलोपित एवं नाम, पिता का नाम, आयु आदि सुधार हेतु प्रपत्र 8 में नियम अनुसार मतदाताओं से प्राप्त करने का निर्देश दिया।
इस दौरान निर्वाचन कार्य देख रहे मो. मकसूद, बीएलओ काजल कुमारी, बबिता कुमारी, ज्ञानी साफी, ललिता देवी, शिव कुमार साफी, मधुबाला कुमारी, अनिता देवी व सुजीत साफी मौजूद थे।
Follow @BjBikash