नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET द्वारा आयोजित परीक्षा के हाल में ही जारी हुए परीक्षा परिणाम में बेनीपट्टी क्षेत्र के कई छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इसी कड़ी में बेनीपट्टी प्रखंड के दहिला गांव के रानी देवी व रमेश चौधरी के पुत्र अबनीश चौधरी सहायक प्रोफेसर परीक्षा UGC NET में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें आल इंडिया में वाणिज्य विषय में 99.2 परसेंटाइल के साथ 470 रैंक हासिल हुआ है.
1
अबनीश की सफलता कई मायने में खास व प्रेरणादायक है. 31 वर्षीय अबनीश दिल्ली में रहते हैं व प्रतिष्ठित रेड एंड टेलर कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. नौकरी करते हुए उन्होंने UGC NET की तैयारी की, शुरुआत में असफलता भी मिली लेकिन वह हिम्मत नहीं हारें, लिहाजा चौथे अटेम्प्ट में 2024 के UGC NET परीक्षा परिणाम में उन्होंने बाजी मारी व बेहतरीन परिणाम हासिल की. साथ ही उन्होंने परीक्षा के बाद से रिसर्च पेपर पर भी काम कर रहे हैं.
2
अपनी सफलता पर अबनीश बताते हैं कि भविष्य में मेरी इच्छा असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ एजुकेशन सेक्टर में ही काम करने का लक्ष्य है.