बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के अरेर थाना अंतर्गत बीचखाना में संचालित अवैध आरा मिल पर वन विभाग ने कार्रवाई की है। वन विभाग के क्षेत्राधिकारी अर्जुन प्रसाद ने वन विभाग के कर्मियों के साथ बीचखाना में संचालित आरा मिल पर कार्रवाई की। उक्त मिल का संचालन रामजी ठाकुर और छोटन ठाकुर कर रहे थे।
1
जिसकी सूचना वन विभाग को मिली। जिसके बाद वन विभाग ने उक्त कार्रवाई की है। इस दौरान वन विभाग ने उक्त आरा मिल के सभी पार्ट्स को जब्त कर लिया।
2
छापेमारी टीम में वन परिसर पदाधिकारी तारकेश्वर कुमार, बृजनंदन कुमार, शैलेश कुमार राज, वनरक्षी रविन्द्र कुमार, काजल कुमारी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
Follow @BjBikash