बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के धनौजा गांव के हरिमोहन झा हत्याकांड में एफआईआर दर्ज हुई है। मृतक के पुत्र प्रियांशु झा ने इस मामले में चार नामजद, एक मोबाइल धारक समेत पांच-सात अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वादी ने धनौजा गांव के ही विक्रांत मिश्रा उर्फ बॉबी, हैप्पी मिश्रा, मिथुन गिरी, मनोज व एक मोबाइल धारक के साथ अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है।
1
एफआईआर में मनोज का मोबाइल नंबर और एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्शाया गया है। उधर, पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आपको बता दे कि, हरिमोहन झा के हत्या का तार शराब माफियाओं से जुड़ने की संभावना बन रही है। बताया जा रहा है कि हरिमोहन झा अक्सर शराब माफियाओं का शराब पुलिस व उत्पाद विभाग को सूचित कर पकड़ा देता था। संभावना है कि शराब माफियाओं ने ही लोकल लाइनर के सहयोग से हरिमोहन झा को रास्ते से हटा दिया।
2
हालांकि, पुलिस अबतक इस मामले को लेकर विशेष कुछ बताने से परहेज कर रही है। लेकिन, सूत्रों ने बताया कि, हत्या का तार शराब माफियाओं से ही है। उधर, हत्या के बाद से ही गांव के कुछ युवक फरार बताए जा रहे है। डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि, घटना की जांच चल रही है। मोबाइल सीडीआर को खंगाला जा रहा है। अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।
Follow @BjBikash