बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं पर भाजपा ने चिंता प्रकट किया है तथा इन घटनाओं को प्रशासनिक अक्षमता करार दिया है। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा दरभंगा के लोकसभा प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने इन घटनाओं को सरकार के लिए चुनौती बताते हुए कहा कि विगत छह महीने में बेनीपट्टी थाना सहित पूरे अनुमंडल क्षेत्र में जिस तरह हत्या तथा अन्य घटनाओं का बढ़ना लगातार जारी है उससे सरकार की छवि को ठेस पहुंचा है जिस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
1
भाजपा नेता श्री ठाकुर ने बिहार की एनडीए सरकार में कानून व्यवस्था तथा सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि हाल के दिनों में जिस तरह से घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और एक भी घटनाओं का उद्भेदन नहीं हो रहा है उसके कारण आम लोगों का प्रशासन पर भरोसा कमजोर हो रहा है जो चिंतनीय है।
2
भाजपा नेता श्री ठाकुर ने कहा है कि इन घटनाओं पर अविलंब रोक लगाने, सभी घटनाओं का उद्भेदन करने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वे शीघ्र ही बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी से मिलकर इन घटनाओं को उनके संज्ञान में देंगे तथा कानून व्यवस्था की बहाली के लिए ठोस पहल करने का आग्रह करेंगे।
Follow @BjBikash