1
हालांकि, सूत्रों की माने तो हरिमोहन झा की हत्या के तार शराब माफियाओं से जुड़े होने की प्रबल संभावना है। अबतक जो तथ्य सामने आए है, उसके अनुसार हरिमोहन झा को फोन कर चौक पर बुलाया गया था। संभावना है कि हरिमोहन झा मोबाइल कॉल करने वालों को पहचान रहा हो। जिसके कारण हरिमोहन झा बेखौफ होकर रात के अंधेरे में अकेला मिलने के लिए चला गया। जहां अपराधियों के गोली का शिकार हो गया।
2
आपको बता दे कि गत 30 मई को दामोदरपुर गांव के ऑटो चालक मुन्ना झा का शव गांव के बछराजा नदी के पूल के नीचे मिला था। मृतक के पिता हर्षनाथ झा ने इस संबंध में बेनीपट्टी थाना में सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, 18 जुलाई को बेखौफ अपराधियों ने ग्रामीण डॉक्टर सुनील झा की हत्या गोली मारकर कर दी थी। उक्त कांड में एक की गिरफ्तारी टेक्निकल सेल के मदद से किया गया, लेकिन, सुनील झा की हत्या में संलिप्त अन्य अपराधियो के गिरफ्तारी अबतक नहीं हुई, न ही इस बात का खुलासा हुआ की, आखिर, सुनील की हत्या किस वजह से की गई थी। अब भी मृतक का भाई अनिल झा इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है।