बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में प्रखंड प्रमुख सोनी देवी के अध्यक्षता में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति के सदस्यों ने किसानों के हित में सर्वप्रथम खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने का प्रस्ताव दिया।
1
जिस पर अधिकांश सदस्यों ने हामी दी। सदस्यों ने कहा कि, हर खाद दुकानों पर खाद की उचित मूल्य और दुकान में खाद का स्टॉक को प्रदर्शित कराये, ताकि, किसान सूचनापट्ट देखकर खाद की खरीद कर सके। सदस्यों ने कहा कि, अक्सर, जब किसानों को खाद की जरूरत होती है, तब खाद या तो बढ़े कीमत में खरीदते है या फिर, खाद नहीं मिलने की बात सामने आती है। जबकि, गोदाम में खाद स्टॉक रहता है। इस तरह की स्थिति को बदलना होगा।
2
वहीं, कई सदस्यों ने समय पर बीज उपलब्धता पर भी जोर दिया। जेडीयू अध्यक्ष प्रदीप झा बासु ने किसानों के लिए खाद की व्यवस्था बिस्कोमान के माध्यम से कराने की मांग की। बैठक में बीडीओ महेश्वर पंडित, बीएओ मो.नौशाद आलम, भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू गुप्ता, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ बागीश कांत झा, सीपीआई के आनंद झा, विधायक प्रतिनिधि बचनू मंडल सहित खाद विक्रेता मौजूद थे।
Follow @BjBikash