नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ मार्क्स भी घोषित किए गए हैं। नेशनल लेवल की परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) या असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित होने वाली UGC NET के परीक्षा परिणाम में बेनीपट्टी क्षेत्र के भी कई मेधावी बच्चों ने बेहतर परिणाम हासिल किये हैं।
1
इसी कड़ी में बेनीपट्टी प्रखंड के ब्रह्मपुरा गांव निवासी स्व. कुमुदनी महेश झा की पौत्री व राज किशोर झा संगीता देवी की पुत्री नेहा कुमारी ने वर्ष 2024 के UGC NET में JRF एवं असिस्टेंट प्रोफेसर में सफलता हासिल की है।
2
नेहा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई दरभंगा से की है, दरभंगा स्थित रोज पब्लिक स्कूल से उन्होंने मैट्रिक व अंतर स्नातक की पढ़ाई की। वहीं नेहा स्नातकोत्तर में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं। नेहा की इस उपलब्धि पर परिवार गांव सहित उनके ननिहाल सरिसब में भी लोग खुश हैं। नेहा के नाना डॉ नागेन्द्र झा ने अपनी नतिनी की सफलता पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नेहा अपने मेहनत के साथ परिवार की अपेक्षाओं पर खड़ी उतरी है। वह बचपन से मेधावी रही है, हम सबकी उम्मीद है कि वह आगे और भी बेहतर परिणाम के साथ बेहतर मुकाम हासिल कर गांव समाज का नाम रौशन करेगी।