बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अधिसूचना के अनुसार बेनीपट्टी प्रखंड में पांचवे चरण के तहत चुनाव कराए जाएंगे। बेनीपट्टी प्रखंड के 26 पंचायत में ही पैक्स चुनाव कराए जाएंगे। पैक्स चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार पांचवे चरण के चुनाव के लिए 19 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन, 22 और 23 नवंबर को स्क्रूटनी, 26 नवंबर को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 03 दिसम्बर को मतदान कराये जाएंगे।
1
मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू कराया जाएगा, जो अगले दिन 04 दिसंबर को भी जारी रहेगा।
2
बेनीपट्टी के इन पंचायत में होगा पैक्स चुनाव
अरेर उत्तरी, अरेर दक्षिणी, कपसिया,करहारा, गंगुली, ढंगा, त्योंथ, धकजरी, नगवास, नवकरही, नागदह बलाईन, परकौली, परजुआर, परसौना, परौल, पाली, बररी, बसैठ, विशनपुर, ब्रह्मपुरा, मनपौर, मुरैठ, मेघवन, समदा, सलहा और शाहपुर में पैक्स का चुनाव कराया जाएगा।
Follow @BjBikash