बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बसैठ चानपुरा स्थित एसके चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में गुरुवार को ससंस्थान द्वारा आहूत 15 दिवसीय पोषक तत्व प्रबंधन विषय के प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा एमएलसी घनश्याम ठाकुर, संस्था के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी समेत अन्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया गया।
1
इससे पूर्व सभी अगात अतिथियों को पाग व दोपट्टे से सम्मानित किया गया। इस दौरान एमएलसी ने कहा कि यह संस्थान कृषकों के समुन्नत खेती कर अपेक्षित उत्पादन प्राप्त करने में कृषकों व कृषि कार्य से जुड़े लोगों को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर व अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन कर कृषि क्षेत्र में तकनीक का इस्तेमाल, आधुनिक तरीके से खेती व नये कृषि यंत्र आदि की भी जानकारी देकर किसानों को आत्म निर्भर बनाने का काम किया जा रहा है, जो बेहद ही सराहनीय है। वहीं संस्था के अध्यक्ष डॉ. चौधरी ने कहा कि बेरोजगार युवकों को रोजगारोन्मुख बनाने एवं उनको आर्थिक समुन्नत बनाने हेतु अनेकोनेक कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
2
इसी कड़ी में संस्थान के द्वारा 15 दिवसीय पोषक तत्व प्रबंधन विषय में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षुओं के द्वारा इस प्रमाण पत्र को प्राप्त कर अपने रोजगार के लिये लाइसेंस जिला कृषि कार्यालय द्वारा बनवाया जा सकता है एवं पूर्व से अनुज्ञप्तिधारक भी अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन के मूलभूत आवश्यकताओं में खाद्यान्न सर्वोपरि है।
जबकि वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान मंगलानंद झा ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षुओं को मिट्टी का प्रकार व उसमें पाये जानेवाले विभिन्न तत्व, अम्लीय एवं क्षारीय मिट्टी का सुधार, मृदा संरचना, मृदा जांच हेतु मिट्टी का नमूना लेने की वैज्ञानिक विधि, विभिन्न प्रकार की बीज की श्रेणी, बीजोत्पादन की तकनीक, उर्वरक में पाये जानेवाले तत्व का विषय, हरी खाद बनाने की विधि, कंपोस्ट उत्पादन आदि की जानकारी दी गई है।
प्रशिक्षुओं को संस्थान के वैज्ञानिक श्री झा के अलावे प्रमोद कुमार झा, राकेश सिंह, विपुल कुमार, आशीष कुमार व अरविंद कुमार महतो समेत अन्य द्वारा प्रशिक्षण संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।
मौके पर वेदमती भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एडुकेशन के प्रभारी प्राचार्य डॉ. देवेंद्र कुशवाहा, प्रो.विक्की ठाकुर, प्रो. संजना, प्रो. रंजन, प्रो. गिरिजा, प्रो. मेनका, प्रो. गजेंद्र यादव, प्रो. वीरेंद्र ठाकुर, प्रो. रामा मुखिया, प्रो. दुर्गेश, प्रो. विकास कुमार, इश्वरचंद्र झा, परमानंद चौधरी, चंदन साहू, रवींद्र झा व रंजन शाही समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash