बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पौना से नागदह जाने वाली रोड में कार्रवाई करते हुए पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करों के पास से 450 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया है। वहीं, तीन बाइक भी जब्त किए है।
1
मिली जानकारी के अनुसार जयनगर थाना के शिलानाथ बरही के भोगी पासवान, बैरा के वीरेंद्र साफी, भोला यादव, सूरज कुमार पासवान और मुकेश यादव तीन बाइक पर शराब की खेप लादकर जा रहे थे।
2
शराब तस्करों के शराब लेकर जाने की पूर्व सूचना पर अरेर एसएचओ नेहा निधि उक्त सड़क पर वाहन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान तीन अलग अलग बाइक पर शराब लेकर जा रहे तस्कर पुलिस को देख सड़क किनारे बाइक को फेंक कर फरार होने लगे। जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
अरेर एसएचओ नेहा निधि ने बताया कि, तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash