हरलाखी(एसएनबी)। भारत नेपाल सीमा पर तैनात पिपरौन एसएसबी कैंप के जवानों ने टेंपो से लेकर जा रहे प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव निवासी संजीत कुमार महतो के रूप में बताया गया है।
2
एसएसबी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित नशीली दवा व टेंपो के साथ पकड़े गए आरोपी युवक को हरलाखी पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि एसएसबी से सुपुर्द तस्कर को जेल भेज दिया गया है।