बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी उच्चैठ के अविनाश रेस्ट हाउस को प्रशासन ने बुधवार को सील कर दिया है। मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में बेनीपट्टी पुलिस ने रेस्ट हाउस को सील कर दिया है।
1
आपको बता दे कि मंगलवार को बेनीपट्टी डीएसपी निशिकांत भारती ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त रेस्ट हाउस में छापेमारी की थी। जहां से एक युवक छत से कूद कर फरार हो गया था। रेस्ट हाउस से एक लड़की को पुलिस ने बरामद किया।
2
लड़की के बरामदगी के बाद पुलिस ने रेस्ट हाउस के संचालक पंकज कामत को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में बेनीपट्टी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक जुली कुमारी के आवेदन पर जगत गांव के पंकज कामत और जयनगर थाना के दुल्लीपट्टी गांव के गोविंद कर्ण के खिलाफ एफआईआर हुई है। एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि, फिलहाल, रेस्ट हाउस को विधिवत रूप से सील कर दिया गया है।
संचालक को अवैध तरीके से रेस्ट हाउस संचालन करने पर जेल भेज दिया गया है। बता दे कि बेनीपट्टी अनुमंडल में अभी भी कई ऐसे रेस्ट हाउस है, जहां कथित तौर पर देह व्यापार कराने के लिए जाना जाता है।हालांकि, डीएसपी निशिकांत भारती के कड़े रुख के बाद कुछ रेस्ट हाउस संचालक एहतियात बरत रहे है।
Follow @BjBikash