बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जमुआरी से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक कार से 480 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया है। वही, केवटी थाना के रनवे गांव के रुदल यादव के पुत्र राजेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।
1
मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर वैगन आर कार में छुपा कर जमुआरी होते हुए जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना अरेर पुलिस को मिल गयी। सूचना मिलते ही अरेर एसएचओ नेहा निधि खुद दल बल के साथ निकल कर जमुआरी पहुँच वाहन जांच शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद एक कार आता दिखा, जिसे जांच के लिए रोकने का निर्देश देकर जांच किया। जहां कार से शराब पैक बोरा बरामद हुआ।
2
शराब बरामदगी होते ही पुलिस ने कार को जब्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। अरेर एसएचओ ने बताया कि, तस्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Follow @BjBikash