बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला परिषद अध्यक्ष पर सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगाने के बाद बेनीपट्टी क्षेत्र संख्या-09 के पार्षद अलका झा ने प्रेस बयान जारी किया है। जारी विज्ञप्ति में अलका झा ने कहा है कि, जिप अध्यक्ष को बदलते राजनीतिक परिदृश्य में अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मधुबनी के 56 जिला पार्षद में 31 पार्षदों ने उनके प्रति अविश्वास जताया है।
1
नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देकर पुनः पार्षदों का विश्वास जीतना चाहिए। अलका झा ने कहा है कि उन्हें ये साबित करना चाहिए कि, राजनीति में आये नए सोंच और विचारों के चेहरों में अभी भी राजनीतिक नैतिकता शेष है। उन्होंने कहा कि, अगर वे इस पद पर होती तो बिना देरी किये इस्तीफा देकर पार्षदों का पुनः विश्वास जीतने में लग जाती।
2
वहीं, उन्होंने कहा कि, वर्तमान में जो हालात है, उसमें वो पुनः जीत कर आये, तो आश्चर्य की कोई बात नहीं होगी।
Follow @BjBikash