बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाजपा के बिहार विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर ने मंगलवार की देर शाम गृहक्षेत्र परजुआर में कला मंच का शुभारंभ किया। कला मंच का निर्माण परजुआर के संस्कृत स्कूल परिसर में करीब आठ लाख के लागत से कराई गई है। परजुआर स्कूल परिसर में कला मंच के निर्माण होने से स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन में सहूलियतें होंगी।
1
इससे पूर्व भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर का गृहक्षेत्र में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने अभिनंदन पाग दोपट्टा देकर किया। जिसके बाद एमएलसी ने फीता काटकर कला मंच का शुभारंभ किया।
2
इस मौके पर अरेर मंडल के भाजपा अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय, जेडीयू अध्यक्ष प्रदीप झा बासु, पूर्व मुखिया परजुआर भगवान नारायण झा, हीरा झा, रविन्द्र नाथ झा, दिलीप झा, शंकर झा, सुमन झा, तपन झा, अनीस झा, सोनू झा, पवन झा सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।
Follow @BjBikash