बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के परकौली गांव के युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश यादव ने बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने का मांग की है। राजद नेता ने बेनीपट्टी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को इस संबंध में मांग पत्र सौंपा है। बताया है कि बेनीपट्टी प्रखंड सहित समूचे मधुबनी जिला में कम वर्षापात होने से किसानों के खेतों में दरार फट गई है।
1
किसान चिंतित है। मधुबनी जिला में इस वर्ष वर्षा नहीं होने से पूरा जिला सूखा से प्रभावित है तथा जलस्तर काफी घट गया है। किसान का धान का बिछड़ा सुख गया। वर्षा नहीं होने के कारण किसान के धान की रोपनी का कार्य पूरा नही हो पाया है । जिससे किसान काफी हताश और निराश हैं । किसान सरकार की तरफ टकटकी लगाए हुए देख रहा की उनको राहत के लिए सरकार कब फैसला लेता हैं।
2
राजद नेता ने बेनीपट्टी प्रखंड सहित सम्पूर्ण जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है और बिहार सरकार से किसानों के लिए मुआवजा की घोषणा की मांग की है। श्री यादव ने कहा कि, लगातार बाढ़ सुखाड़ से ग्रसित इस क्षेत्र के किसानों की स्थिति दयनीय हो गयी है। अब सरकार को किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहिए।
Follow @BjBikash