बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल के लिपिक की बाइक अस्पताल परिसर से चोरी हो गयी है। बाइक अनुमंडल अस्पताल के बरामदे पर लगी हुई थी। जहां से अज्ञात चोरों ने बाइक को गायब कर दिया।
1
बताया जा रहा है कि अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत लिपिक हितेंद्र राय अन्य दिनों की भांति बाइक को अस्पताल के बरामदे पर खड़ा कर काम निष्पादन में जुट जाता था। शनिवार की सुबह लिपिक हितेंद्र राय अपने बाइक ग्लैमर को बरामदे पर लगा कर काम करने के लिए चला गया। कुछ देर बाद बाहर निकला तो बाइक स्थान से गायब थी।
2
बाइक की काफी खोजबीन की गई,लेकिन, बाइक का कही कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद लिपिक ने बेनीपट्टी थाना में बाइक चोरी के आरोप में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर कराई है।
आपको बता दे कि पिछले छह माह के अंदर अनुमंडल अस्पताल परिसर से तीन बाइक की चोरी हो चुकी है। बावजूद, अबतक एक भी बरामद नहीं हो सकी है। प्रभारी एसएचओ कंदन बास्की ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की अनुसंधान की जा रही है।
Follow @BjBikash