बेनीपट्टी(मधुबनी)। शिक्षक नियोजन में निगरानी की एफआईआर झेल रहे शाहपुर के पैक्स अध्यक्ष काशीनाथ झा की मुसीबत थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बेनीपट्टी एसडीओ मनीषा ने पैक्स अध्यक्ष के पीडीएस दुकान की अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया है।
1
कुछ माह पूर्व भी पैक्स अध्यक्ष के अनुज्ञप्ति को निलंबित किया गया था। निलंबन मुक्त कराने के बाद अचानक हुई दुकान की जांच में काफी अनियमितता सामने आई थी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने सौंपे गए जांच रिपोर्ट में बताया था कि, जब दुकान की जांच की गई तो पॉश मशीन के रिकॉर्ड के अनुसार गोदाम से भारी मात्रा में चावल और गेंहू कम थे।
2
उधर, एमओ के रिपोर्ट पर कार्रवाई की आशंका हो गयी थी। ऐसे में एक और मुसीबत सामने आ गयी। मुसीबत उस समय आ गयी, जब शिक्षक नियोजन के मामले की जांच के गठित निगरानी के पुलिस इंस्पेक्टर ने बेनीपट्टी थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पीडीएस विक्रेता पर एफआईआर होने की जानकारी और अनियमितता की रिपोर्ट के आधार पर शाहपुर पैक्स के पीडीएस दुकान की अनुज्ञप्ति को एसडीओ ने निलंबित कर दिया है।
Follow @BjBikash