बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय के समीप बाईपास सड़क किनारे जल नल का शुद्ध पानी की बर्बादी की वीडियो BNN पर प्रसारित होते विभाग हरकत में आया। विभाग के कर्मियों ने टूटे पाइप को मरम्मत कर बर्बाद हो रहे पानी को रोक दिया है। जिससे लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। लोगों ने इस पहल के लिए BNN की टीम को बधाई दी है और कहा कि, ये पोर्टल जनहित के मुद्दे को उठाकर अधिकारियों तक पहुँच देता है। जिसका असर भी होता है।
1
स्थानीय लोगों का कहना था कि, एक तो जल नल योजना इस क्षेत्र में होना ही नहीं चाहिए। योजना हुई तो कम से कम उसका सही उपयोग हो। लोगों ने कहा कि, योजना सिर्फ लूटखसौट के लिए बनकर रह गया। जिसका परिणाम है कि गांव गांव में हुई योजना से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है।
2
आपको बता दे कि गत छह दिन पूर्व BNN ने बाईपास रोड में बिछाए गए जल नल की जलापूर्ति पाइप के फूट जाने से लाखों लीटर पानी की बर्बादी की वीडियो अपलोड किया था। जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया।
Follow @BjBikash