बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्मार्ट मीटर नहीं लगाने पर बिजली विभाग के निर्देश पर बिजली आपूर्ति बंद कर दिए जाने के विरोध में शनिवार को दर्जनों उपभोक्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। मामला, मधुबनी जिले के हरलाखी ब्लॉक का है। जहां ग्रामीणों ने उपभोक्ताओं के साथ एनएच-227 पर उतर कर विरोध जताया। इस दौरान सड़को पर विरोधस्वरूप टायर जलाकर ग्रामीणों ने आक्रोश का इजहार किया।
1
लोगों का कहना था कि, विभाग के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। जिसका कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया और मीटर लगाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद विभाग ने बिना कोई सूचना के हाजीनगर और मढ़िया में बिजली आपूर्ति को इस भीषण गर्मी में बंद कर दिया।
2
भीषण गर्मी में लोग बैचेन है और विभाग मनमानी कर रही है। लोगों ने कहा कि, आखिर विभाग जबरन स्मार्ट मीटर लगाने पर क्यों तुली हुई है, क्या, पहले के मीटर रीडिंग गलत थी? उपभोक्ताओं ने कहा कि, स्मार्ट मीटर लगा कर विभाग और सरकार जनता को चूसना चाहती है। आपको बता दे कि स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के लगातार विरोध किये जा रहे है।
Follow @BjBikash