बेनीपट्टी(मधुबनी)। एक मोबाइल मैसेज ने लोगों की उड़ा दी नींद...लोग इस बात से अधिक परेशान रहे की, आखिर, इतने भीषण गर्मी में बिना बिजली कैसे कटेगा समय और रात, पानी का अलग टेंशन और फिर अंधेरे का भय।
1
दरअसल, सोमवार की देर शाम अचानक से हजारों लोगों के मोबाइल में बिजली आपूर्ति बंद होने का मैसेज चला गया। उपभोक्ताओं ने कहा कि, जिस नंबर से बिजली बिल का मैसेज आता है, उसी नंबर से ये बिजली आपूर्ति बंद होने का भी मैसेज आया था। हालांकि, बेनीपट्टी के प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि, ये मैसेज फेक है।
आपको बता दे कि, उपभोक्ताओं के मोबाइल में जो मैसेज गया था। उसके अनुसार 20 अगस्त के 07 बजे शाम के बाद 26 अगस्त तक के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। असुविधा के लिए खेद है-NBPDCL
2
इस मैसेज के बाद तो लोगों की धड़कन तेज हो गयी की, अब क्या होगा। वहीं, कुछ उपभोक्ता तो इसके लिए विभाग को भी कोसना शुरू कर दिया। वहीं, सोशल मीडिया के व्हाट्सअप ग्रुप पर भी इस मैसेज की चर्चा खूब होने लगी।
इस मैसेज की सच्चाई के लिए हमने बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता से उनका पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि, मैसेज फेक है। तो अब आप लोग बेफिक्र रहे, विद्युत आपूर्ति चालू ही रहेगी।
Follow @BjBikash