बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के मेघवन पंचायत के उच्च माध्यमिक स्कूल के एचएम पर लगातार आरोप लग रहे है। हाल ही में छात्राओं ने डमी रजिस्ट्रेशन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया था और जांच के लिए डीईओ को आवेदन दिया था।
1
अब मेघवन के ही साबरीन खातून के परिजनों ने एचएम पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि साबरीन खातून का डमी रजिस्ट्रेशन आ चुका था और उसके परिजन जब स्कूल के एचएम से डमी रजिस्ट्रेशन के लिए मिलने गए तो एचएम ने बताया कि, उस छात्रा का नाम विलोपित कर दिया गया है।
2
जब कारण पूछा गया तो बताया गया कि, छक्त छात्र रोज स्कूल नहीं आती है। इसलिए नाम विलोपित कर दिया गया है। वहीं जब लोक शिकायत में परिवाद दायर की गई तो एचएम ने उक्त छात्रा का डमी रजिस्ट्रेशन भेज दिया। परिजन बताते है कि, एचएम हर समय परिजन को गुमराह करता है।
Follow @BjBikash