बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर मुख्यालय के अंबेडकर चौक के निकट  संचालित एसएस ज्ञान भारती स्कूल परिसर में सफल हुए छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सफल छात्रों को स्कूल के निदेशक अमरेश कुमार मिश्र ने पाग दोपट्टा देकर सम्मानित किया और अन्य छात्रों को तीनो सफल छात्रों से सीखने की अपील की, कहा कि, तीनो सफल हुए छात्रों की प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से हुई है। हमेशा अनुशासन में रहकर ये लोग सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया। जिसका परिणाम सामने है। आप लोग तीनों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े।

1

बता दे कि एसएस ज्ञान भारती में पढ़ाई कर चुके बेनीपट्टी के पाठक टोल के स्व तारानंद मिश्रा के पुत्र आयुष मिश्रा ने नीट परीक्षा उतीर्ण कर स्कूल और परिजन का नाम रौशन किया। वहीं, स्कूल के शिक्षिका रूबी झा की पुत्री राखी कुमारी ने दरोगा की परीक्षा पास कर मेडिकल टेस्ट तक दे चुकी है। आगामी 15 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार राखी समेत दरोगा के लिए चयनित अन्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दशरथ बयार प्रियदर्शी की पुत्री स्वेता भारती ने आईटआईटी में उतीर्ण हुई है। तीनों सफल छात्रों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।

2

इस दौरान स्कूल के प्राचार्य डॉ रीता झा ने कहा कि, धरती पर डॉक्टर को भगवान का दर्जा है। आयुष से उम्मीद रहेगी की वो जहां भी सेवा दे, गरीबों और लाचारों पर विशेष ध्यान देंगे। राखी पुलिस पदाधिकारी के रूप में न्याय पर ध्यान दे और स्वेता आईआईटी कर देश में नए नए नवाचार पर ध्यान देंगे। ताकि, इसके आगे के कृत्य से क्षेत्र और स्कूल परिवार हमेशा गौरवान्वित रहे। 

इस मौके पर संजय झा, राजनारायण झा, बीके कर्ण, अंजू मिश्रा, पूनम मिश्रा समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं  उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post