बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएसपी दिवेश के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया जहां। बैठक में मतगणना के बाद क्षेत्र में पैनी नजर रखने, सघन वाहन जांच किये जाने, बैंक, एटीएम, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, ग्राहक सेवा केंद्र पर नजर और समय पर गश्ती निकलवाने का निर्देश दिया।
1
डीएसपी ने सभी एसएचओ को कांड में फरार चल असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने करने का निर्देश दिया।
डीएसपी ने कहा कि, चुनाव और मतगणना के बीच मे कई कांड अबतक निष्पादन नहीं हुआ है, वैसे केस को गंभीरता से लेकर तेजी से निष्पादन कराये। समय पर केस डायरी उपलब्ध कराए। उन्होंने सभी थानेदारों को जगह बदल-बदल कर वाहन जांच किये जाने और त्रुटि पर जुर्माना किये जाने का निर्देश दिया।
2
डीएसपी ने गृहभेदन को गंभीरता से लेने को कहा है, बोले की, गृहभेदन लगातार सहन नही की जाएगी। इस दौरान डीएसपी ने गत माह में प्रतिवेदित कांड की भी एसएचओ के साथ समीक्षा की और इसके जांच के लिए कई अहम बिंदुओं पर निर्देश दिया। बैठक में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज वर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर सह एसएचओ गौतम कुमार, अरविंद कुमार, सुप्रिया सिंह, नेहा निधि, जितेंद्र सहनी, पंकज चौधरी आदि एसएचओ मौजूद थे।
Follow @BjBikash