Madhubani मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा तिलई गांव की है। कपड़ा व्यवसायी विनोद पंजियार और उनकी पत्नी आशा देवी की डकैतों ने लोहे की रॉड से पिटाई भी की। डकैती में 12 लाख नकद एवम स्वर्णाभूषण है।
1
बताया जा रहा है कि भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा तिलई गांव में खैरा उच्च विद्यालय चौक के पास गुरुवार देर रात करीब 12 -1 बजे के आसपास एक दर्जन बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई के घर धावा बोला।
2
नकाबपोश अपराधियों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और घर में रखे 12 लाख रुपये, 12 भर के करीब स्वर्णाभूषण सहित करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति लूट कर फरार हो गया।
उधर, डकैती की सूचना मिलते ही झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर बी के ब्रजेश और एसएचओ सुनील कुमार झा दल बल के साथ पहुँच कर छानबीन में जुट गए है।
Follow @BjBikash