बेनीपट्टी(मधुबनी)। मेडिकल एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा नीट का रिजल्ट इस बार सामाजिक कार्यकर्ता तफसीर आलम उर्फ सज्जाद नज़रा के परिवार के लिए दोहरी खुशी लेकर आया।
1
इस साल के रिजल्ट में उनकी भांजी लुबना फिरोज ने 720 में से 669 नंबर हासिल किया है तो वहीं उनके भांजे रैय्यान फिरोज़ ने 720 में से 660 नंबर हासिल किया है।
आपको बता दें के फिलहाल लुबना फिरोज देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली से बैचलर इन डेंटल सर्जरी कर रही हैं वही रैय्यान फिरोज पिछले साल JEE के थ्रू दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में बीटेक के लिए सिलेक्ट हुए थे।
2
दोनों की अब तक की पूरी पढ़ाई जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली से ही हुई है।
दोनों भाई बहन की इस शानदार कामयाबी पर परिवार में खुशी है क्योंकि उम्मीद है के दोनों को ही बेहतर सरकारी कॉलेज मिल जाएगा।दोनों ही बच्चों से बातचीत करने पर पता चला के वो बहुत खुश हैं क्योंकि एक ऐसे पेशे में दाखिल हो रहे हैं जहां असल में लोगों की सेवा का मौक़ा मिल सके।
Follow @BjBikash