बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में बिजली की लचर आपूर्ति व्यवस्था पर अब युगांतर ट्रस्ट ने विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा है। पत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कई सुझाव भी दिए है। ट्रस्ट के संयुक्त सचिव सह मैरीन चीफ इंजीनियर विनोद शंकर झा उर्फ लड्डू ने गर्मी के मौसम में 18 मेगावाट और अन्य दिनों में कम से कम 13 मेगावाट आपूर्ति उपलब्ध कराने, मेघवन वार्ड नं-12 और शिवनगर में फीडर वाईफरकेशन पर जोर देने,बेनीपट्टी के पाली, मेघवन, बसैठ, शिवनगर सहित कई गांव में एचटी तार को रुट डायवर्ट करने पर बल दिया, कहा कि, वर्तमान में तार जंगल और गाछी की ओर से गुजर रहा है। जहां आये दिन हल्के फुल्के हवा में भी आपूर्ति बंद हो जाती है।
1
श्री लड्डू ने दिए गए पत्र में बताया है कि, खेत की ओर से गुजरने वाली पोल की दूरी कम किया जाए और उच्च क्वालिटी का इनशूलेटर लगाने की जरूरत है।वहीं, विनोद शंकर झा ने विभाग के प्रधान सचिव से उपभोक्ताओं के अनुपात में शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है।
2
श्री लड्डू ने बताया कि, छोटी छोटी तकनीकी समस्याओं के कारण लोगों को भीषण गर्मी में भी बिजली से वंचित रहना पड़ता है। जबकि, विभाग राजस्व बसूली में हमेशा अव्वल रहता है। ऐसे में उपभोक्ताओं को सही और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले, ये सुनिश्चित करना भी विभाग का दायित्व है।
Follow @BjBikash