बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में सर्किल इंस्पेक्टर नीरज वर्मा के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आहूत की गई। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर नीरज वर्मा ने सभी थानेदारों को अपराध पर लगाम लगाने, क्षेत्र के विधि व्यवस्था संधारण रखने, लंबित केस निष्पादन, लंबित वारंट का तामिला कराए जाने, वाहन जांच किए जाने और नियमित रूप से थानेदारों को भी गश्त का जायजा लेते रहने और खुद भी निकलने का निर्देश दिया।
1
बॉर्डर इलाके के थानेदारों को सर्किल इंस्पेक्टर ने एसएसबी के सहयोग से सीमा पार से आवाजाही करने वालो और शराब तस्करों पर कार्रवाई करने को कहा।
2
उन्होंने सभी थानेदारों को लंबित पड़े केस को जल्द निष्पादन कराने के लिए सभी आईओ को निर्देशित करने को कहा। समय पर केस डायरी और चार्जशीट जमा करने को कहा। बैठक में अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि, खिरहर थानेदार सुप्रिया कुमारी, साहरघाट थानेदार अरविंद कुमार, मधवापुर थानेदार पंकज चौधरी, हरलाखी थानेदार जितेंद्र सहनी आदि थे।
Follow @BjBikash