बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के ऑटो चालक मुन्ना झा हत्याकांड में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर मृतक के पिता हर्ष नारायण झा उर्फ हरखू के आवेदन पर सात नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। वादी ने गांव के ही सोनू झा, रानीपुर गांव के बड़ा बाबू, बलिया गांव के संजीव झा, बनकट्टा के विनोद साह, दिलीप डोका, बेहटा गांव के जितेंद्र साह व पाली के छोटू एवं पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कराई है।
1
वादी ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि नामजद आरोपियों ने अपने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनके पुत्र की बेरहमी से हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया। सोनू झा मेरे पुत्र को घर से बुलाकर अपने बाइक से ले गया। जिसके बाद उसका लाश मिला। एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि, एफआईआर दर्ज कर मामले की अनुसंधान की जा रही है।
2
गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह बेनीपट्टी के दामोदरपुर स्थित बछराजा नदी के नीचे एक युवक का शव मिला। जिसकी पहचान दामोदरपुर गांव के हर्ष नारायण झा के 23 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार झा के रुप मे हुई। मृतक गांव में ऑटो चालक का काम करता था।
Follow @BjBikash