बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पंचायत में मनरेगा योजना में नियम कायदे कानून ताक पर रख कर योजना कराए जा रहे है। प्रखंड के त्योथ पंचायत के चहुंटा गांव के प्रभाष पाठक ने मनरेगा योजना से गलत तरीके से रास्ता निर्माण कराने की शिकायत की है।
1
अधिकारियों को दिए गए आवेदन में कहा है की, उनके गांव के पप्पू यादव, शत्रुध्न यादव, विलास यादव, देवी यादव, सज्जन यादव, भाग्य नारायण यादव, गंगा यादव, मिथिलेश यादव, रामजुलुम यादव, रामबाबू यादव, श्याम यादव व दिलीप यादव मेरे निजी जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर जेसीबी से रात्रि में रास्ता बना दिए। जब रास्ता बनाने से मना किए तो धमकी दे रहा है।
2
जिसके बाद मैने उपरोक्त घटना का फोटो लेने लगा तो वार्ड सदस्य पप्पू यादव के द्वारा मेरा दाहिना हाथ पकड़ कर उल्टा दिया। वहीं, वहां रहे लोगों ने हमला कर दिया और इस दौरान गंगा यादव हाथ में रखे कुदाल से काटने के नियत से मेरे ऊपर वार किया। लेकिन, मैं जान बचाकर अपने घर आ गया। आवेदक ने जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
Follow @BjBikash