बेनीपट्टी(मधुबनी)। डीएसपी दिवेश के कार्यकाल में अपराधियों की खैर नहीं है। ये हम नहीं, बल्कि उनके कार्यकाल में हो रही अपराधियों की गिरफ्तारी और दनादन हो रहे कांड के उद्भेदन का आंकड़ा बता रहा है। दरअसल, बेनीपट्टी में कुछ वर्ष पूर्व हो रहे कइयों कांड का उद्भेदन नहीं हो रहा था। इन वर्षों में हत्या, डकैती की घटना तो आम हो गयी थी।
1
ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस न जाने क्यों आरोपियों तक नहीं पहुँच पा रही थी। मसलन, बेनीपट्टी के शिवनगर में मिले साहरघाट के युवक के लाश, अरेर थाना क्षेत्र में शिक्षक सरोज कुमार की गोली मारकर हत्या, पाली के ऑटो चालक की हत्या जैसे कई मामले हुए। जिनका अबतक उद्भेदन नहीं हो पाया।
2
लेकिन, डीएसपी दिवेश के 10 मार्च को पदभार ग्रहण के बाद अबतक हुई मामलों का पूर्ण उद्भेदन हुआ है। घटना के उद्भेदन होने से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। डीएसपी दिवेश के पदभार ग्रहण के अगले ही दिन साहरघाट में एक युवक की हत्या कर दी गयी। उक्त घटना का डीएसपी दिवेश ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर मृतक के पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। हरलाखी में हुई दो लूट की घटना का उद्भेदन, बिस्फी के भगौती में हुई हत्या का उद्भेदन, बेनीपट्टी के बेतौना में हुई रसोइया शांति देवी के हत्या को महज कुछ ही घंटे में उद्भेदन और सोमवार को साहरघाट में हुई ट्रक और टीपर की लूट की घटना का उद्भेदन दिखा रही है कि, दिवेश के कार्यकाल में असामाजिक तत्व और अपराधियों की खैर नहीं है।
Follow @BjBikash