बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के बेतौना गांव के रसोइया शांति देवी के हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर कर दिया है। हत्या में संलिप्त नवीन ठाकुर का नाबालिग पुत्र को पुलिस ने देर रात घर से हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो शांति देवी के हत्या के सभी रहस्यों से पर्दा हट गया। पूछताछ के बाद पुलिस हत्यारोपी के रसोईघर से खून से सना टेंगारी और हत्या के दौरान पहने शर्ट-पैंट को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
1
पूछताछ के दौरान नाबालिग युवक ने बताया कि, मृतका रिश्ते में उसकी दादी थी। जिसके साथ अक्सर उसका आपसी कहासुनी हो जाती थी। जिसके बाद मृतका उसे गाली देती थी। जिससे वो आक्रोशित था। युवक ने बताया कि, दादी की हत्या उसने 22 मई के दोपहर करीब डेढ़ बजे कर दी। उसे पीछे से टेंगारी के चार वार किए। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। वो घर के बाहर से ताला जड़ कर अपने घर गया और टेंगारी को छुपा कर रख दिया, फिर, चापाकल पर शर्ट पैंट पर लगा खून को साफ किया।
2
उधर, बेनीपट्टी थाना के एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। एफआईआर दर्ज कर नाबालिग को कोर्ट में भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि बेनीपट्टी के बेतौना में शनिवार की सुबह रसोइया शांति देवी का शव उसके ही घर से पुलिस ने बरामद किया। शव कई दिनों से घर में पड़ा होने के कारण शव सड़ गया था। बदबू और मक्खियों के कारण हत्या का खुलासा उस समय हुआ, जब मृतका की पुत्री दो दिनों से लापता मां को खोजते हुए मायके पहुँची थी।
Follow @BjBikash