बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन के अध्यक्षता में वाहन कोषांग की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव व विकास मित्र को निर्देशित करते हुए बीडीओ ने कहा कि, सभी अपने-अपने पंचायत में उपलब्ध पिकअप व अन्य वाहनों की सूची बनाकर उसके मालिक से बात कर लेंगे और गाड़ी का भी सत्यापन और जांच कर लेंगे।
1
वाहन की स्थिति का अवश्य रूप से जांच करेंगे, ताकि, खराब स्थिति में पड़े वाहन नहीं आये। वहीं, बीडीओ डॉ रंजन ने कहा कि, ऐसा भी देखने को मिलता है कि, कोई गाड़ी बिक्री तीसरे आदमी के साथ कर देता है, लेकिन, गाड़ी स्वामी का नाम ट्रांसफर नहीं हो पाता है, ऐसे स्थिति में वाहन लेते समय गाड़ी का वर्तमान ऑनर का नाम दीजिएगा।
2
बताया जा रहा है कि चुनाव कार्यो के लिए फिलहाल प्रशासन करीब 170 पिकअप व अन्य वाहन जमा लेगी। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मधुकर कुमार, आनंद मोहन चौधरी सहित अन्य पंचायत सचिव व विकास मित्र उपस्थित थे।
Follow @BjBikash