बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पाली सोइली के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक को चोरों ने गायब कर दिया। ट्रक सरकारी खाद्यान्न लोड-अनलोड कार्य में थी। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब चार बजे राजकीय पथ 52 के किनारे खड़े 12 चक्के के ट्रक को चोरों ने गायब कर दिया। चोरों ने ट्रक को गायब करने से पूर्व जीपीएस सिस्टम को तोड़कर फेंक दिया और फिर गाड़ी को गायब कर दिया।
1
ट्रक मालिक दरभंगा जिले के चंदन कुमार ने बताया कि, उनके ट्रक पर पाली गांव का ही चालक और उपचालक था। वे लोग अन्य दिनों की तरह सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर घर भोजन कर सोने चले गए। सुबह जब सड़क किनारे पहुँचे तो वहां से ट्रक गायब थी। इस संबंध में ट्रक मालिक ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर के लिए बेनीपट्टी थाना में आवेदन दिया है।
2
आपको बता दे कि, करीब एक माह पूर्व बेनीपट्टी के चैतन्य कुट्टी के समीप लगे स्कोर्पियो को भी चोरों ने गायब कर दिया था। उक्त चोरी हुए स्कोर्पियो की भी अबतक बरामदगी नहीं हो पाई है।
Follow @BjBikash