बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी न्यूज नेटवर्क (बीएनएन) पर गांडीवेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में खराब चापाकाल को लेकर खबर लगाई थी। जिस पर कार्रवाई हुई है। उस खबर के बाद विभाग के अधिकारियों की कुंभकर्णी निद्रा टूट गई। विभाग के आदेश पर खराब चापाकल को अलसुबह दुरुस्त कर दिया गया। जिससे पंडा और स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गई।
1
चापाकल दुरुस्त होने के बाद पंडा और स्थानीय लोगों के साथ भाजपा नेता जितेंद्र झा ने बेनीपट्टी न्यूज नेटवर्क के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की, बीएनएन समस्याओं के निदान के लिए हमेशा सकारात्मक खबर प्रस्तुत करती हैं। लोगों का विश्वास बना हुआ है।
2
बता दे की, बेनीपट्टी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के धार्मिक स्थल में शुमार बाबा गांडीवेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में लगे चापाकल कई दिनों से खराब था। जिसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दिए जाने के बाद भी गुरुवार शाम तक दुरुस्त नहीं कराया था। जिस पर स्थानीय लोगों में विभागीय लापरवाही पर आक्रोश था। लोगों को आशंका थी, की, महाशिवरात्रि में बाबा का दर्शन करने आए सनातनियो को पेयजल की समस्या न हो।
Follow @BjBikash