बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों में शुमार गांडीवेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर का चापाकल खराब पड़ा है। मंदिर परिसर के चापाकल खराब होने से श्रद्धालुओं का पेयजल अथवा हाथ पैर धोने में भारी समस्याएं हो रही है। बावजूद, विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है। जबकि, चापाकल की बदतर स्थिति और महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं की समस्याओं के संभावना को देखते हुए स्थानीय पंडा और भाजपा नेता जितेंद्र झा के द्वारा विभागीय अधिकारी को लगातार सूचना देते रहे। ऐसे में विभाग की लापरवाही स्पष्ठ तौर पर माना जा रहा है। विभागीय लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश है।
1
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर का चापाकल कई दिनों से खराब है और क्षतिग्रस्त हो गया। महाशिवरात्रि के दिन और रात्रि में महादेव के भक्त काफी संख्या में यहां आकर पूजा पाठ करते है।
2
ऐसे में चापाकल का खराब होना समस्याएं उत्पन्न कर देंगी। प्रकाश पंडा और जितेंद्र झा ने बताया कि, चापाकल खराब होने की जानकारी पीएचईडी विभाग के अधिकारी को लगातार देते रहे, हर बार अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही देते रहे। अब जबकि, शुक्रवार को पूरे देश मे महाशिवरात्रि की धूम होगी, वैसे, में मंदिर का चापाकल खराब होना लोगों को भारी पड़ेगा।
Follow @BjBikash