बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना के धकजरी चौक हनुमान मंदिर से सटे पश्चिम नहर के समीप रहिका बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार में जा रही डाक पार्सल वैन ने मॉर्निंग वॉक कर रहीं एक महिला को ठोकर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।
1
घायल महिला की पहचान धकजरी गांव निवासी अनिल महतो की पत्नी पूजा देवी के रूप में की गई। घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब 5 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में घायल हुईं महिला मंगलवार की अहले सुबह में सड़क किनारे में मॉर्निंग वॉक कर रहीं थीं। इसी दौरान रहिका की ओर से तेज रफ्तार में आ रही डाक पार्सल वैन ने उसे ठोकर मार दी।
2
जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं। बताया जा रहा है कि महिला के दोनों पैर फैक्चर हो गये और सिर फट गया।घटना के बाद आस-पास के लोग दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिये मधुबनी के एक निजी अस्पताल में भेजवाया। इधर, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार निजी हॉस्पिटल से गंभीर अवस्था में जख्मी महिला को रेफर कर दिया गया। जहां से दरभंगा जाने के क्रम में महिला की मौत हो गयी है।
उधर घटना से आक्रोशित लोगों ने ठोकर मारनेवाली डाक पार्सल वैन को घेर लिया और अरेर थाना को घटना की सूचना दी. हालांकि घटना के बाद वैन चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. वहीं सूचना पर पहुंची अरेर थाना पुलिस ने डाक पार्सल वैन को जब्त कर थाने ले आई. इस बाबत अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Follow @BjBikash