बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के परसौना पंचायत के मधवापट्टी गांव में संचालित होटल में बीती रात संदिग्ध अवस्था में आग लग गयी। अगलगी में होटल मालिक का करीब डेढ़ लाख मूल्य की क्षति हुई है। बताया जा रहा है कि आग में होटल में रखा फ्रीज, हजारों नगदी, मीठा, बोतलबंद पानी, गुटखा, मिठाई, तेल, डालडा, मैदा, बर्तन सहित डेढ़ लाख की क्षति हुई है।
1
बरहा गांव के दुकानदार पंकज कुमार ने बताया कि वे मधवापट्टी में वर्षो से होटल चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। बीती रात होटल बंद कर घर चले गए, सुबह में स्थानीय लोगों ने फोन कर कहा कि, होटल में आग लग गयी। जिसके बाद वे अलसुबह होटल पहुँचे तो होटल का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
2
दुकानदार की माने तो कोई न कोई असामाजिक तत्वों ने ही ये हरकत की है। उधर, सुबह होटल में आग लग जाने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग चौक पर पहुँच कर कृत्य करने वालो को कोसने लगे।
दुकानदार पंकज कुमार ने इस संबंध में अरेर थाना में लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।
Follow @BjBikash