बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पाली पंचायत के वार्ड नं-4 में जिला परिषद से निर्माण हो रहे पीसीसी में अनियमितता की खबर पर जेई रविशंकर पाली पहुँचे। जेई ने अबतक हुए पीसीसी निर्माण कार्य का अवलोकन किया और ग्रामीणों को बेहतर निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
1
ग्रामीणों ने जेई को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि, निर्माण कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी सहन नहीं की जाएगी, जो भी गाइडलाइन है, उसके अनुरुप कार्य कराना होगा। वहीं, ग्रामीणों ने उक्त सड़क की लंबाई छह सौ फीट होने के बाद मात्र 325 फीट में कार्य कराने पर भी आपत्ति दर्ज कराई है।
2
जेई रविशंकर ने दूरभाष पर बताया कि, ग्रामीणों की जो भी मांग थी, उस पर काम किया जाएगा। जेई ने कहा कि, जो विभागीय दिशा निर्देश है, उसके अनुसार कार्य होगा।
बता दे कि मंगलवार को पाली मंझिला टोल के वार्ड नं-14 के ग्रामीणों ने पीसीसी निर्माण में अनियमितता करने के आरोप में विरोध जताते हुए निर्माण कार्य को ठप कर दिया था। जिसकी खबर BNN News पर प्रमुखता से लगी थी।
Follow @BjBikash