बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना के बिजलपुरा गांव में मगंलवार की देर रात बंद पड़े एक घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों रुपये मूल्य के जेबरातों की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि घर के गेट का हैंडल तोड़कर चोरों ने कमरे के अंदर प्रवेश किया और फिर गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवारतों पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना स्व. सूर्यनारायण झा के घर में हुई है। स्व. झा की पत्नी घर बंद कर अपने बेटे के पास दिल्ली गयीं हुईं थीं और मंगलवार की रात उस घर में कोई भी सदस्य या उनके रिश्तेदार आदि मौजूद नही थे।
1
बुधवार की सुबह उनके एक रिश्तेदार उनके घर पहुंचे और गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया तो घर के अंदर के गोदरेज खुला पड़ा हुआ था और उसके अंदर से सामान बाहर बिखरा पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद घर में चोरी का पता चल सका। आस-पास में चोरी की खबर फैलते लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद घर में चोरी होने की सूचना अरेर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
2
गृहस्वामी के रिश्तेदार व स्थानीय लोगों के द्वारा घर में चोरी होने की सूचना घर के गृहस्वामी के पुत्र विनीत झा को दी गई। सूचना मिलते ही विनीत दिल्ली से अपने गांव बिजलपुरा के लिये रवाना हो चुके हैं। वहीं श्री झा से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि उनके घर पहुंचे रिश्तेदार से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरातों की चोरी हुई है। घर पहुंचने पर ही अधिक जानकारी मिल सकेगी।
Follow @BjBikash