बेनीपट्टी(मधुबनी)। ग्रामीण कार्य विभाग के बेनीपट्टी प्रमंडल कार्यालय के समक्ष संवेदक व समर्थकों ने धरना देकर जमकर नारेबाजी की। संवेदक रामबाबू यादव के साथ उनके दर्जनों समर्थक अंबेडकर चौक से पैदल जुलूस निकाल कर सीधे कार्यालय परिसर पहुँचे। जहां मांग के समर्थन में धरना पर बैठ गए और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
1
संवेदक रामबाबू यादव ने कहा कि, ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत एफडीआर योजना वित्तीय वर्ष-2020-21 के भुगतान में अधिकारी मनमानी कर रहे है। कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखापाल, एजी बिहार एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा 40% कमीशन लेने के बाद भी मेटेरियल आपूर्तिकर्ता व श्रम आपूर्तिकर्ता का भुगतान नहीं कर रहे है।
2
संवेदक ने कहा कि, एफडीआर योजना के तहत वे 2020 में कार्य किये थे। जिसके तहत उन्हें 19 लाख 23 हजार भुगतान होना था। लेकिन, कार्यपालक अभियंता केशव सहनी के कार्यकाल में कनीय अभियंता मदन चौधरी मिलीभगत कर दूसरे संवेदक को 22 दिसंबर 2023 को राशि भुगतान कर दिया। जबकि, मदन चौधरी का तबादला दो वर्ष पूर्व ही हो गया था। वे जब एफडीआर योजना की राशि भुगतान के लिए गए तो उनसे 40% कमीशन की मांग की गई।
Follow @BjBikash