बेनीपट्टी(मधुबनी)। कागज का बंडल थमा कर रुपये उड़ा देने वाले गिरोह अब सक्रिय हो गए है। सोमवार को बेनीपट्टी मुख्यालय के बेहटा बाजार के समीप से एक महिला के साथ इस तरह की धोखाधड़ी कर महिला से 30 हजार रुपये ठग लिए। महिला जब उचक्कों की ओर से दिए गए रुमाल जब हटाई तब, महिला के होश ही उड़ गए। रुमाल में पैसा की जगह कागज का बंडल था।
1
मिली जानकारी के अनुसार गंगुली के मो. इरसाद की पत्नी रुखसार खातून बेनीपट्टी के एसबीआई बैंक से 30 हजार रुपये की निकासी की। निकासी कर बैंक से निकलने पर दो युवक महिला के पीछे पड़ गए और उसे दो लाख रुपये देने का झांसा देने लगे। उचक्कों ने कहा कि, वो उसके दो लाख ले ले और अपना 30 हजार उसे दे दे।
2
बेहटा बाजार के निकट महिला दोनों उचक्कों के झांसे में आ गयी और उसे अपना तीस हजार दे दिया। युवक के जाते ही महिला ने जैसे ही रुमाल खोला, उसके होश उड़ गए।
Follow @BjBikash