बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी है। बीती रात बेनीपट्टी पुलिस ने बसैठ चौक के समीप एक कार से भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब बरामद की है।
1
वहीं, एक कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफल हुआ है। गिरफ्तार कारोबारी सकरी थाना के नरपतनगर के उमेश कुमार है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी पुलिस की गश्ती दल बसैठ में जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार गुजरी, जिसे पुलिस ने रोक कर जांच की तो कार से शराब का खेप ही बरामद हो गया।
2
पुलिस ने कार में रखे शराब की खेप की गिनती की तो कुल 1470 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ गौतम कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
Follow @BjBikash