बेनीपट्टी(मधुबनी)। दरभंगा के एक युवती ने बेनीपट्टी के पप्पू झा के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। युवती ने दर्ज एफआईआर में कहा है कि उसका जमीनी विवाद भाई से हो रहा है। इसी समस्या के समाधान के लिए पप्पू झा का करीबी मुझे मिलवाया और कहा कि, ये सारी समस्या का हल कर देगा, बहुत बड़ा नेता है। कुछ जमीन का पेपर उपरोक्त नामित व्यक्ति ने रख लिया तो मैं पिछले छह माह से पेपर की मांग कर रही थी।
1
गत 08 मार्च 2024 को पेपर देने के बहाने मुझे बुलाया। पीड़िता ने कहा है कि, जब मैं बेनीपट्टी आयी तो मुझे जेल गेट के सामने एक रूम में बंद कर दिया। उसी रात्रि करीब नौ बजे नशे की हालत में अपने दोस्तों के साथ पहुँचा। मैं अपने घर जाने की जिद करने लगी तो वे मुझे जाने नहीं दिया। मुझे तीन दिनों तक मेरे साथ जबरन हाथ बांधकर यौन शोषण एवं मारपीट किया।
2
मेरा जेवर व कपड़ा लता-मोबाइल सब छीन लिया तथा धमकी भरे शब्दों में बोला की, भौसरी भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे।पुलिस प्रशासन मेरे जेब में रहता है। मैं किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागी तो मेरा पीछा कर ये लोग गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे तो वहां उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से मेरी जान बची, उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से बेनीपट्टी पीएचसी में इलाज कराई।
इस संबंध में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक गौतम कुमार ने बताया कि, महिला का बयान कोर्ट में कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उधर, आरोपी बनाए गए पप्पू झा का कहना है कि युवती ब्लैकमेलिंग करने के नियत से परेशान किया जा रहा है।
Follow @BjBikash