बेनीपट्टी(मधुबनी)। वर्ल्ड सोशल फोरम" के बैनर तले "वर्ल्ड डिगिनिटी फोरम"मंच पर दुनिया के 92 देश के प्रतिनिधियों का भागीदारी "भृकुटी मंडप,काठमांडू(नेपाल) में 15 - 19 फरवरी 2024 तक होना है।
1
जिसमें बेनीपट्टी के ब्रह्मपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया अजीत पासवान उक्त मंच पर भारत से प्रतिनिधित्व करेंगे। अजित ने कहा कि, भारत में दो विचारधारा है।जिसमें असमानता वादी विचारधारा शासक वर्ग का है और वही समतावादी विचारधारा बहुजन समाज में जन्में संत महापुरुषों का है।जिन्होंने दुनिया में संदेश दिया कि जब तक समता,स्वतंत्रता,बंधुत्वता और न्याय पर आधारित व्यक्ति,परिवार,समाज और राष्ट्र का निर्माण होगा तब तक सम्मान की बात करना झूठी और बैमानी होगी।
2
उक्त कार्यक्रम में आलोक देवराज(जिला अध्यक्ष"कबीर आंबेडकर ट्रस्ट,मधुबनी,वीरेंद्र पासवान उर्फ गुरु जी"राष्ट्रीय अध्यक्ष"ऑल इंडिया पासवान एकता मंच,चंदन पासवान"राष्ट्रीय अध्यक्ष"भीम सैनिक दल ,नरेश पासवान"राष्ट्रीय अध्यक्ष"कबीर आंबेडकर फाउंडेशन ट्रस्ट,ललित पासवान"प्रखंड अध्यक्ष" कबीर आंबेडकर फाउंडेशन ट्रस्ट,बाबू बरही,संजय कुमार माही,अवधेश पासवान"राष्ट्रीय अध्यक्ष" वीर चौहरमल कल्याण समिति ,दिनेश पासवान"राष्ट्रीय अध्यक्ष"भारतीय उद्यमी संघ थे।
Follow @BjBikash