बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर मुख्यालय के डॉ एनसी कॉलेज के सभागार में गुरुवार को मंडल अध्यक्ष बबलू गुप्ता के अध्यक्षता में बीजेपी कार्यसमिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, मन की बात, सभी मोर्चा की कमेटियों का गठन, पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रति लोगों को जागरूक कर लाभ दिलाने, आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनवाने, 25 जनवरी से 25 मार्च तक राम मंदिर दर्शन हेतु अयोध्या जानेवाले श्रद्धालुओं की सूची बनाने, 12 जनवरी को युवा सम्मेलन में पटना जाने , 24 जनवरी को अतिपिछड़ा सम्मेलन में को सफल बनाने और नये मतदाता सम्मेलन को सफल करने पर विस्तार से चर्चा की गई।
1
इससे पूर्व जिले के राजनगर मंडल के बीजेपी अध्यक्ष सौरभ ठाकुर और नगर मंत्री विनोद साहू के असामयिक निधन पर पार्टी नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।
2
कार्यसमिति की बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री सह एमएलए विनोद नारायण झा ने मंडल बीजेपी के सभी नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुए एकजुटता के साथ आगामी चुनाव पर फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी में हर एक कार्यकर्ता का सम्मान है। उन्होंने श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए जानेवाले सनातनियों की सूची रखने को कहा।
मौके पर भाजपा के विधानसभा प्रभारी अजय भगत, विमलेश सिंह, रणधीर ठाकुर, डॉ शैलेन्द्र झा, अमरनाथ प्रसाद, विमल झा, गोविंद झा, चंदन ठाकुर, राजीव देव, राजू गुप्ता, अशोक पासवान, दिलीप दास, सरोज झा, पिंटू झा सहित दर्जनों बीजेपी नेता मौजूद थे।
Follow @BjBikash