बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने के संबंध में एसडीओ मनीषा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि  गणतंत्र दिवस समारोह-2024 धूमधाम से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी के प्रांगण में आयोजित की जाएगी। 

1

जहां एसडीओ के द्वारा सार्वजनिक झंडोत्तोलन किया जायेगा। पूर्व की भांति स्थानीय प्राइवेट तथा सरकारी विद्यालय के बच्चे अपने विद्यालय के बैनर के साथ समारोह स्थल पर उपस्थित रहेंगे। समारोह में स्काउट गाइड के बच्चों के साथ-साथ अन्य इच्छुक प्राइवेट तथा सरकारी विद्यालय के बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। जिसकी निगरानी एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी पुलिस निरीक्षक अंचल को सर्वसम्मति से सौंपी गई। 

2

इसके बाद इच्छुक प्राइवेट तथा सरकारी विद्यालय एवं विभिन्न संस्थान की ओर से झांकी प्रस्तुत किया जायेगा। जिसकी तैयारी का अनुश्रवण बीईओ के द्वारा  किया जायेगा। तीन सर्वश्रेष्ठ झांकी एवं भाग लेने बाले अन्य झांकी को भी  प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा। श्रेष्ठ झांकी के चयन हेतु तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल का चयन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें पुलिस निरीक्षक अंचल, अंचल अधिकारी एवं बीडीओ को शामिल किया गया। 

मंच से राष्ट्रगान मेडोना इंग्लिश स्कूल बेनीपट्टी की छात्राओं एवं झंडा गीत के लिए परियोजना बालिका विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। एसडीओ द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि महादलित टोलों में झंडोत्तोलन की तैयारी की निगरानी बीडीओ बेनीपट्टी के द्वारा किया जायेगा। थानाध्यक्ष को गणतंत्र दिवस के दिन यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई तथा नगर पंचायत  के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि समारोह दिन संपूर्ण बेनीपट्टी के सड़कों की साफ-सफाई तथा समारोह स्थल की साफ सफाई सुनिश्चित किया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि झंडोत्तोलन में जहां तक संभव हो नए झंडे का प्रयोग किया जाए, दागयुक्त एवं कटे-फटे झंडे का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाए। 

बैठक में  बीडीओ रवि रंजन, सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, अवर निबंधक नवीन कुमार, नगर पंचायत बेनीपट्टी के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रूपन साह,उप मुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी ,कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार , बीपीएम शिक्षा अनुराग दर्शन, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार, राजकुमार झा, मोहम्मद हारून, दिलीप कुमार झा, मनोज कुमार कामत, बीपीएल जीविका, बेनीपट्टी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार गण उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post