बेनीपट्टी(मधुबनी)। शिक्षा सचिव के आदेश के आलोक में शुक्रवार को उत्क्रमित हाई स्कूल कटैया के परिसर में छात्र,छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच शिक्षकों एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मधुकर कुमार की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीपीआरओ श्री कुमार के द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों को दी गई।

1

संवाद कार्यक्रम में प्रखंड मध्यान्ह भोजन के प्रभारी सुमन कुमार झा ने छात्रों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, बालक व बालिका साइकिल योजना, बालिका पोशाक योजना,किशोरी स्वास्थ्य योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, प्रायोगिक शिक्षा, पुस्तकालय आदि कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में प्रधानाध्यापक पवन कुमार यादव ने छात्र ,छात्राओं एवं अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि आप सभी प्रकार के योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। 

2

कार्यक्रम में शिक्षकों ने बताया कि विद्यार्थी के शिक्षा कल्याण योजना का प्रचार-प्रसार का माध्यम अभिभावक और छात्र है।इससे योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के छात्र ले सके। संवाद कार्यक्रम में ठंड मौसम के बावजूद काफी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में छात्रों के अलावे एचएम पवन कुमार यादव, पुनीत कुमार झा, मो. सालिम, निवास कुमार मिश्र, मनोज कुमार यादव, शशिशेखर, सरोज कुमार पंडित, विभा कुमारी, प्रियंका प्रभा, खुशबू कुमारी, किरण कुमारी, अफसाना प्रवीण आदि शिक्षक उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post